कर्नाटक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- लूटने वाले को मिलनी चाहिए सजा

Patna Desk

NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार तेज हो चुकी है. इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी कर्नाटक के बागलकोट पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में वसूली गैंग चला रही है. पानी के लिए टैंकर माफिया वसूली कर रहे हैं. और इसका भी कमीशन कांग्रेस के लोगों तक पहुंच रहा है.

 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि लेकिन कांग्रेस इतने से संतुष्ट नहीं है. कांग्रेस 2G स्कैम जैसे लाखों करोड़ का घोटाला करने का सपना देख रही है. 7 मई को कर्नाटक वाले को लूटने वाले को सजा मिलनी चाहिए या नहीं .इसके भ्रष्टाचार का हिसाब करना चाहिए या नहीं. 2024 का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा. इन चुनावों का लक्ष्य एक विकसित भारत, एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदलना है.

Share This Article