कर्पशन और भरस्टाचार चरम पर है देश को खोखला भ्रष्टाचारी लोग गुस्से मे विजय सिन्हा…

Patna Desk

झारखंड मे मंत्री के पिए के नौकर मे यहां कैश मिलने के मामले पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कर्पशन और भरस्टाचार चरम पर है देश को खोखला भ्रष्टाचारी लोग कर रहे।80 के बाद जो राजनीति के उचष्ठ पद पर बैठा है वैसे सबलोगों की संपत्ति की जाँचहोनी चाहिए जो राष्ट्र को लुटा है उनका रिपोर्ट कार्ड बना चाहिए।

जो संवेधानिक संस्था पर जाँच के बाद सवाल उठाते है उनकी सम्पत्ति की जाँच होनी चाहिए । राजनीति पर बैन लगना चाहिए।तेजस्वी के द्वारा पीएम को बुजुर्ग कहने पर विजय कुमार ने कहा वो युवा है कमर में दर्द है शरीर का हाल बेहाल है. इस उम्र में भी प्रधानमंत्री अपने योग के बल पर पूरे देश को सजा रहे हैं सवार रहे है । विश्कर्मा की संतान के रूप में सबको आज युवा हो महिलाओं किसान हो सबके हित में काम कर रहे हैं । आप तो सिर्फ अपने हित में काम कर रहे हैं आप परिवार के हित में काम कर रहे हैं समाज के लिए कौन सी उपलब्धि आती हे बता नहीं पा रहे है।

Share This Article