कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना प्राथमिकता, डीएम।

Patna Desk

 

शनिवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के नेतृत्व में रामपुर प्रखंड के बेलाव एवं सबार पंचायत में जन संवाद बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित किये गए जनसंवाद में लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को सुलभ कराई गई एवं उनकी प्रतिक्रियाएं व फीडबैक भी प्राप्त किए गए।जनसंवाद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को स- समय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना तथा योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना एवम उन योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए योजनाओं की जानकारी होना अनिवार्य है। जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती रही है। जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ, ग्रामीण कार्य विभाग, लोक शिकायत निवारण और अन्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रमुखता से लाभ लेने का आग्रह किया।जिलाधिकारी ने लोगों को बताया कि राज्य सरकार द्वारा आधारभूत संरचना के निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं, समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ आम लोगों को ससमय पर पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो, यह सरकार की प्राथमिकता रही है इसके लिए यह आवश्यक है कि लोगों को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में जानकारी हो।डीएम ने कहा कि राज्य सरकार यह चाहती है कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाले सभी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचे। आम लोग योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठाकर और अपने साथ-साथ गांव, समाज, पंचायत और राज्य के विकास में सहभागी बन सकें।

Share This Article