News PR Live
आवाज जनता की

पीएम मोदी के लिए ऐसी दीवानगी, ऐसे अंदाज में पहुंच गया युवक

- Sponsored -

- Sponsored -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मुंगेर मे चुनावी जनसभा करने पहुँचे थे।जनसभा में मोदी को सुनने के लिय हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन इस भीड़ में भी एक शख्‍स के अनूठे अंदाज पर हर किसी की नजर टिकी रही. दरअसल, बिहार के बेगूसराय जिले के पनहास से चलकर एक शख्स हनुमान बनकर मुंगेर में पहुंचा. हैरानी की बात है कि उसने 137 वीं बार पीएम मोदी की सभा में शिरकत की। इसका बस एक ही ख्वाब एक बार मोदी उनके गांव आ उनसे मिले।

- Sponsored -

- Sponsored -

जानकारी के अनुसार इस शख्स का नाम श्रवण साह है, जो हनुमान बनकर पीएम मोदी की सभा ही या रैली हर जगह पहुंच जाता है । उसके हाथ में गदा है और सिर पर कमल फूल का मुकुट है । पर पीएम मोदी के लिए दीवानगी ऐसी है कि मुकुट और गदा पर नमो और बीजेपी लिखा हुआ है. और साइन पर मोदी का कट आउट लगाया हुआ है । हनुमान की वेशभूषा मे सभा में पहुंचे श्रवण साह पीएम मोदी को राम मानते और अपने आप को हनुमान । श्रवण साह ने बताया की देश में फिर से बीजेपी की ही सरकार बनने जा रही है । पीएम की मुंगेर के हवाई अड्डा है। ए सभा में श्रवण साह पूरी तरह से भगवा रंग में रंगे हुए दिखे. हनुमान के वेश में सभा में पहुंचे श्रवण को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही थी और वह जिस ओर जाते लोग उनके पीछे चल पड़ते. श्रवण का कहना है कि पीएम मोदी ने जिस तरह से देश का विकास किया है । वह काबिले तारीफ है । साथ ही बताया की वह पीएम मोदी के देगा भर में हुए 137 सभा /रैली में इसी भेष में पहुंचते थे। साथ ही बताया की पर आज तक उनके राम यानी मोदी से मुलाकात नही हो सकी वे चाहते है की एक दिन वो उनके गांव आ उससे और सभी से मिले ।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.