NEWSPR DESK- रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधान मंत्री की शपथ ली। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यभार को संभाला। कार्यभार संभालते ही मोदी ने सबसे पहली सौगात देश के किसानों को दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करते हुए अधिकृत फाइल पर हस्ताक्षर किया।
तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए।
आपको बताते चले कि पीएम मोदी के इस फैसले से देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाङ देने के लिए केंद्र सरकार 17वीं किस्त के तहत 20,000 करोड़ रुपये बांटेंगी।