कांग्रेस विधायक बोले- महागठबंधन मोदी को उखाड़ फेंकेगी, शराबबंदी पर बोली ये बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबंदी कानून लागू होने के बावजूद लगातार जहरीली शराब से मौतें हो रही है। इस मामले में कांग्रेस विधायक दल के नेता सह भागलपुर विद्यायक अजित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। अजीत शर्मा ने कहा कि शराब कोई मामला नहीं है। हम जब भी बोले ये बोले कि प्रशासन के पदाधिकारी लागू नहीं कर पाते हैं सब माफियाओं से मिले हैं।

हम लोग पहले उसे रोकने का प्रयास करेंगे। प्रशासन पर दबदबा बनाएंगे की शराब न आये ज़हरीली शराब न बने। ये ज़हरीली शराब आ रहा है प्रशासन के पदधिकारी इसमें मीले हुए हैं हम लोग कड़ैती से रोकने का प्रयास करेंगे। वहीं  बीजेपी द्वारा धरना दिए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दो करोड़ युवकों को रोजगार देने की बात कही थी नहीं मिला, महंगाई चरम पर है। समझ नहीं आता बीजेपी  किस बात का धरना देती है। सभी पैसा निकाल कर अडानी अम्बानी को देते हैं। ये आज जो महागठबंधन बना है ये 2024 में नरेंद्र मोदी को गद्दी से उखाड़ फेंकेगी।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह  भागलपुर

Share This Article