NEWSPR डेस्क। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2022 को लेकर मुंगेर के असरगंज प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाला कच्ची कांवरिया पथ में धीमी गति से कांवरिया पथ का समतलीकरण एवं बालू गिराने का कार्य शुरू हो गया है। जबकि बिजली एवं पानी की व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग अभी तक सोया हुआ है।
इस बार कच्ची कांवारिया पथ पर पहली बार लाल बालू के बदले उजला बालू बिछाये जाने की तैयारी शुरू हो गई है और जगह-जगह सफेद बालू का स्टॉक भी संवेदक ने करना शुरू कर दिया है। हालांकि उजला बालू के खनन पर सरकार ने पूर्व से प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसे में उजला बालू की आपूर्ति करने मे संवेदक की मुश्किलें बढ़ रही है। कमराय कच्ची कांवरिया मोड़ से असरगंज थाना तक असरगंज प्रखंड क्षेत्र में लगभग 5 किलोमीटर की दूरी में जगह-जगह उजला बालु का स्टॉक संवेदक द्वारा किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष कांवरिया पथ में आर सी डी बांका द्वारा कांवरिया पथ का निर्माण कराया गया है एवं प्रत्येक वर्ष आर सी डी बांका के द्वारा ही पथ की समतलीकरण एवं बालू बिछाने का कार्य किया जाता है। बिजली की तार जगह-जगह कांवरिया पथ में लटका हुआ है इसे मरम्मत करने का कार्य अभी शुरू नहीं किया गया है। इस संबंध में कनीय अभियंता प्रीतम राज ने बताया कि कांवरिया पथ में तार पोल की मरम्मत को लेकर जिला से पत्र आया है। जल्द ही कांवरिया पथ में बिजली मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट