कांवरियों को नहीं होगी परेशानी जिला प्रशान के द्वारा करवाया गया टेंट सीटी का निर्माण

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाले 26 किलोमीटर लंबी कांवरिया पथ पर जाने वाले कांवरियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशान के द्वारा करवाया गया टेंट सीटी का निर्माण । जहां शिव भक्तों को मिल रही सारी सुविधा वो भी बिल्कुल मुफ्त । स्वक्ष पीने का पानी से लेकर सोने के आरामदेह बिस्तर तक साथ है मनोरंजन के पूरा इंतजाम ।

 

सावन के शुरू होते हीं मुंगेर जिला के असरगंज से लेकर कुमारसार तक रुनझुन रुनझुन कांवड़ में लगे घंटियों के आवाज के बीच कांवरियों का बाबाधाम जाने का सिलसिला लगातार जारी है । ऐसे में उनके विश्राम के लिए बिहार सरकार के द्वारा इस बार विशेष इंतजामात किए गए है। एक माह तक चलने वाले इस मेले में कांवरियों को अच्छी व्यवस्था मिले इसको लेकर मुंगेर जिला प्रशासन ने मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाले 26 किलो मीटर कच्ची कांवरिया पथ पर दो टेंट सीटी का निर्माण कराया है।

 

इस टेंट सिटी में 200 बेड दिए गए हर बेड पर गद्दा, तकिया चादर और चादर दिया गया। टेंट सिटी के मैनेजर सुधीर सिंह ने बताया की मुंगेर जिला के कच्ची कांवरिया पथ पर दो जगहों पर टेंट सिटी का निर्माण किया गया है, जिसमें धोबाई और रामपुर पंचायत के खैरा गांव के कच्ची कांवरिया पथ पर लगाया गया है। इस टेंट सिटी के अंदर 200 बेड के साथ कूलर, शुद्ध पेयजल, शौचालय और झरना लगाया गया, उन्होंने बताया कि जो भी कांवरिया इस टेंट हाउस में रुकेंगे उनके लिए पूरी व्यवस्था की गयी है और यह नि:शुल्क है।

 

 

हर टेंट सिटी में 20 शौचालय का निर्माण कराया गया है,10 महिला एवं 10 पुरुष श्रद्धालु उपयोग कर सकेंगे। वहीं बाबाधाम जा रहे कांवरियों ने बताया कि वो पांच सालों से बाबाधाम जा रहा है और ये पहली बार है कि टेंट सीटी का इतना अच्छा इंतजाम किया गया है । जहां साफ सुथरा बिस्तर से लेकर पंखा बिजली मनोरंजन और स्वक्ष शौचालय का बेहतरीन प्रबंध है ।

Share This Article