NEWSPR डेस्क। काबुल एयरपोर्ट पर हर रोज गोलीबारी की कुछ न कुछ खबरें आ रही है। सोमवार को भी काबुल एयरपोर्ट पर संघर्ष हुआ जिसमें 1 अफगानी सैनिक की मौत हो गई। जर्मनी की सेना ने ट्वीट कर कहा कि सोमवार को काबुल हवाई अड्डे पर अज्ञात हमलावरों के साथ मुठभेड़ में अफगान सुरक्षा बल का एक सदस्य मारा गया और तीन घायल हो गये।
इसमें कहा गया है कि अमेरिकी और जर्मन सेनाएं भी बंदूक की लड़ाई में शामिल हैं और बुंडेसवेहर के सभी सदस्य घायल नहीं हुए हैं। उन्होंने हमलावर के अज्ञात होने की बात कही है। साथ ही कहा कि अभी इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रिटिश सेना का कहना है कि सोमवार की घटना रविवार को काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे लोगों के घबराए हुए क्रश में कम से कम सात अफगानों के मारे जाने के बाद हुई है।
बता दें कि अफगान पर कब्जा करने के बाद तालिबान लगातार ही यह खूनी खेल खेल रहा है। वहां के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों का हुजुम लगा हुआ है। सभी यात्री वहां से सुरक्षित निकलने की कोशिश कर रहे लेकिन तालिबानी उन्हें वहां से नहीं जाने दे रहे। इसी बीच कई बार वहां गोलीबारी भी हुई है जिसमें कई लोगों ने अपनी जानें गवाई हैं।