कारतूस और मैगजीन चोरी मामले में उपसरपंच पति धराए,दो पु.अ.नि,पांच बीएमपी सिपाही एवम एक होमगार्ड के विरुद्ध करवाई।

Patna Desk

 

भागलपुर सुल्तानगंज थाना के बैरक में एक सौ कारतूस चोरी मामले में पुलिस ने देर रात मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भीमकित्ता गांव में सघन छापेमारी की।इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने रामपुर खुर्द पंचायत के उप सरपंच को गिरफ्तार किया है सुल्तानगंज थाना के बैरक से 100 कारतूस,दो मोबाइल और मैगजीन लेकर थाने में बंद एक नाबालिग चोर फरार हो गया था।हालांकि पुलिस ने करवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।मिली जानकारी के मुताबिक पैन गांव में दो घरों में चोरी की घटना घटित होने के बाद लोगों ने उस नाबालिग को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।तत्पश्चात उस नाबालिग को मौका मिलते ही उसने थाना में ही चोरी कर फरार हो गया।मामले की जानकारी मिलते ही विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में सुल्तानगंज, बाथ और अकबरनगर थाना के द्वारा छापेमारी शुरू की गई।पकड़ाए युवक के पास से पुलिस ने मैगजीन सहित 25 कारतूस बरामद कर लिया वहीं उसने पुलिसिया पूछताछ में यह बात बताई की उसने नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर खुर्द पंचायत के उप सरपंच कुंदन चौधरी को बेचा है।तत्पश्चात पुलिस ने उप सरपंच के घर की घेराबंदी कर उप सरपंच पति कुंदन चौधरी को जैसे ही गिरफ्तार करना चाहा तो वह मौके से भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस बलों की मदद से उसे धर दबोचा।पुलिस ने उसके पास से पांच कारतूस बरामद किया है।वहीं इस मामले में सुल्तानगंज थाना के दो पु.अ.नि,पांच बीएमपी सिपाही एवम एक होमगार्ड के विरुद्ध अनुशासनिक करवाई भी की गई है कुंदन चौधरी का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है।उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट एवं रंगदारी के तीन मामले, विस्फोटक पदार्थ से संबंधित एक मामले, और चोरी से संबंधित एक मामले दर्ज हैं।

Share This Article