कारोबारी से मारपीट व कैश र लूटने के बाद अपराधियों ने किया अटैक, कार की बोनट पर व्यवसायी को लटककार 150 मीटर तक दौड़ाई कार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अपराधियों ने बिजनेसमैन की कार को आगे से घेर लिया। जिसके बाद उसे रोक दिया। वहीं बदमाशों ने कारोबारी को कार से कॉलर पकड़ कर बाहर निकाला। फिर उनसे मारपीट करने के बाद कैश लूटकर फरार होने लगा। इस दौरान ही कारोबारी ने उनको रोकने की कोशिश की। जिस क्रम में वह कार के आगे खड़े हो गए। बदमाशों ने इतनी स्पीड से गाड़ी भगाई कि कारोबारी को कार के बोनट पर पटकर का करीब 150 मीटर तक घसीट दिया।

घटना जयपुर के करधनी इलाके की है। जिसका VIDEO सामने आया है। वहीं 70 KM की स्पीड में गाड़ी दौड़ाने के बाद कारोबारी को पटक दिया। जिसके चलते मुश्किल से उसकी जान बच गई। हालांकि वह काफी चोटिल हो गए। बता दें कि बदमाशों ने बिजनेसमैन की शर्ट की जेब में रखे 25 हजार रुपए निकाल लिए।वहीं कारोबारी को जान से मारने की नीयत से बोनट पर घसीटा, जिसके बाद लोगों ने देखा और वह शोर मचाने लगे तभी अपराधी वहां से भाग निकले।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि रमनेशपुरी निवारू रोड निवासी मनोज कुमार सैनी के साथ वारदात हुई। आरके नगर झोटवाड़ा में मनोज की आयरन फैक्ट्री है। 27 जून की सुबह करीब 8 बजे वह घर से कार लेकर फैक्ट्री जा रहा था। वैद्यजी का चौराहा पर उसकी कार के आगे गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया। कार में सवार दो लड़के उतरकर आए। जिसके बाद लूट और मारपीट की। जिससे पीड़ित के दोनों हाथ और पैर में चोट आई है। करधनी थाना पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

Share This Article