कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की बदौलत ही यह चुनाव एक सुखद परिणाम मिला -राधा मोहन सिंह

Patna Desk

NEWSPR DESK -पूर्वी चम्पारण के सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह लोक सभा चुनाव सातवा जितने के बाद दिल्ली मे NDA के सरकार तीसरी बार बनने के बाद पूर्वी चम्पारण मोतिहारी में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मान समारोह मोतिहारी के अमर रिसोर्ट में आयोजित किया गया… जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश अस्थाना ने किया।

उक्त अवसर पर सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि कार्यकर्त्ता भारतीय जनता पार्टी के रीढ़ है। कार्यकर्ताओं के बदौलत ही आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक संगठन होने का गौरव प्राप्त किया है। भारतीय जनता पार्टी में कोई नेता नहीं बल्कि सभी कार्यकर्ता होते है ।हमारे यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक कार्यकर्ता की भांति कार्य करते हैं और उनसे प्रेरणा लेकर भाजपा के सभी कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के मूल मंत्र के साथ गांव ,गलियारे ,मोहल्ले टोले में लोगों की सेवा में जुटे हुए रहते हैं। जिसका प्रगटीकारण इस चुनाव में देखने को मिला है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की बदौलत ही यह चुनाव एक सुखद परिणाम दिया और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार गरीब, वंचित, महिला, किसान और युवाओं की सेवा करने का शपथ लिए हैं ।

श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत की आज वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान बनी है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में मजबूती के साथ खड़ा है और जल्द ही विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है।

उन्होंने इस जीत का सारा श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए आह्वाहन किया कि सभी कार्यकर्ता अब विधानसभा चुनाव में जुट जाएं और अपने क्षेत्र में लोगों से मिलकर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद कहें तथा यह देखें कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी परिवार वंचित तो नहीं है। यदि कोई परिवार लाभ से वंचित हो तो अपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से उस परिवार को वांछित योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करें,यही मूल कर्तव्य है।

 

Share This Article