News PR Live
आवाज जनता की

पेंटिग कलाकार अमरीश ने गर्मी में चिड़ियों की भूख प्यास बुझाने के लिए पालना बनाया

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK-  कलाकृति मंच के संस्थापक अमरीशपुरी के द्वारा चिलमिलाती धूप में पिछले तीन सालों से चिड़ियों के लिए पालना में दानी पानी का व्यवस्था किया जाता रहा हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

इस साल अमरीश के द्वारा जो पालना बनाया गया हैं काफी यूनिक है जो की हार्ड बोर्ड से बना हुआ है।इस पालने में एक कटोरा रखा हुआ है।जिसमें खाने के लिए चावल और दूसरी तरफ मिट्टी से निर्मित चुकड़ रखा गया है।जिसमें ठंडा पानी रहेगा तथा बीच में एक लटकन बनाया गया है।जिसमें पक्षी बैठकर झूला भी झूल सकती है।इसे पैतृक आवास माझीयाव में एक पेड़ पर रखा गया है।इस कार्य को देख कर कई सारे लोग भी अपने अपने छतो पर चिड़ियों के लिए दाना पानी का व्यवस्था करने लगे है।अमरीश का कहना है कि अगर इसी तरह हर एक व्यक्ति अपने छत के ऊपर पालना बनाने में सक्षम हो तो ठीक नहीं तो एक बड़ा चुक्कड़ में पानी भरकर रखें जिससे लुप्त हो रहे पक्षी, धूप से पानी के बिना तड़प रही पक्षी,पानी पीकर अपनी जान बचा सके।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.