News PR Live
आवाज जनता की

किडनी ट्रांसप्लांट कराने सिंगापुर जाएंगे लालू यादव, CBI कोर्ट ने दे दी इजाजत

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही। जहां आज पटना हाई कोर्ट ने उनको इलाज के लिए सिंगापुर जाने की इजाजत दे दी है। जानाकारी के मुताबिक सीबीआई कोर्ट ने उन्हें सिंगापुर जाने के लिए पासपोर्ट के नवीनीकरण की अनुमति दे दी है। सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश महेश कुमार ने यह अनुमति लालू यादव के वकील सुधीर कुमार सिन्हा के आवेदन पर दी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

बता दें कि कई साल से ये चर्चा हो रही कि लालू सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं। लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर है। उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं।

इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज है, जो पूरी तरह इन्सुलिन पर निर्भर हैं। बता दें कि इससे पहले बीते 14 जून को लालू यादव को रांची की सीबीआई कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मिल चुकी थी। लालू प्रसाद यादव हाल के दिनों में बेहद बीमार हैं। सजा की आधी अवधि पूरी होने, स्वास्थ्य कारणों और उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए हाईकोर्ट ने इन सभी मामलों में जमानत दे दी थी। जिसके बाद आज कोर्ट से बड़ा अपडेट आया है। जहां लालू यादव को सिंगापुर जाने की अनुमति मिल गई है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.