NEWSPR डेस्क। मुंगेर में एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा। जिसमें एक चोरी का वीडियो वायरल हो रहा। तारापुर का है लोहरसारी निवासी पिंटू चौधरी किराना दुकानदार अपने दूकान पर बैठे थे की तभी दो महिलाएं पहुंची और दूकान पर कुछ समान खरीदने लगी।
जिसके बाद बातों ही बातों में काउंटर पर रखे ब्रेड, चनाचुर, मूढ़ी, आदि कई सामानों को चुराकर अपने थैले में रख कर वहाँ से चलती बनी। वहीं कुछ देर के बाद जब स्टाफ़ ने काउंटर पर से कुछ सामान खाली पाया, तो अपने मालिक को बताया। जिसके बाद दूकानदार ने दूकान में लगे CCTV को देखकर महिला की खोजबीन शुरू कर दी लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला। महिला खाने पीने का सामान लेकर गायब हो गई।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट