किशनगंज के नए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एनामुल हक मेंगनू ने किया औचक निरीक्षण, दिए अधिकारियों को तमाम दिशा निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। किशनगंज के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एनामुल हक मेंगनू ने आदर्श थाना के साथ-साथ महिला थाना एवं एससी एसटी थाना का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि आज उनका यह पहला औचक निरीक्षण था और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पहले निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि सभी अधिकारियों से परिचित होना एवं अनुशासन पर फोकस करना। पेंडिंग केस के निपटारे को लेकर एसपी ने एक सप्ताह का समय दिया। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना के मद्देनजर साफ सफाई का भी निर्देश दिया। मेंगनू ने टाउन थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर का भी जायजा लिया और कहा कि मंदिर में हमारे पुलिस कर्मी सुबह शाम पूजा करने जाते हैं।

इसके साथ ही मंदिर के साफ सफाई और रंग रोगन का निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कमियां बहुत है, जिसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है ताकि कमियों को दूर किया जा सके।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Share This Article