किशनगंज के नए पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु ने पोठिया थाना का किया औचक निरीक्षण, दिए ये दिशा निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। किशनगंज में मंगलवार को नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु ने पोठिया थाना का औचक निरीक्षण किया। अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के साथ-साथ उन्होंने थाना की साफ-सफाई को लेकर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु बुधवार को पहली बार पोठिया थाना पहुँचे थे।

एसपी ने कहा की पुलिस एक अनुशासनिक फोर्स है। पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार करना यह हमारी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने थानाध्यक्ष से लेकर होमगार्ड के जवानों को बारी-बारी से मिलकर निर्देश दिए है। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया है कि पब्लिक से अच्छा व्यवहार कर उनके कार्यो का शीघ्र निष्पादन करें यदि कोई कार्य हमारे क्षेत्राधिन नही है तो भी उन्हें अच्छा मार्गदर्शन अवश्य दें।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों के पुराने वर्दी पर नाराजगी जताते हुए उन्हें अति शीघ्र सुधारने के आदेश दिए है। उन्होंने पोठिया वासियो से अपील करते हुए कहा कि पोठिया की जनता प्रशासन का पूरा सहयोग करें। देश इस समय कोरोना महामारी की तीसरी लहर से जूझ रहा है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें।

वहीं थानाध्यक्ष को थाना कैम्पस की साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु ने मीडिया कर्मियों से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार एवं प्रशासन के दूत बनकर सरकार के संदेश को पब्लिक तक पहुँचाये। साथ ही उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपनी अपेक्षा जाहिर करते हुए कहा का थाना में जो भी कमियां दिख रही हो उसे वरीय अधिकारी या एसपी तक जरूर पहुँचाये ताकि धरातल पर काम ज्यादा से ज्यादा हो सकें और न्याय से कोई भी व्यक्ति वंचित ना रह सकें।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Share This Article