किशनगंज में ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत, पंजाब में करता था मजदूरी, कुछ रोज पहले आया था बिहार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। किशनगंज एनजेपी मुख्य रेलखंड पर मागुरजान रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की शिनाख्त लखन हांसदा के रूप में की गयी है। गुरुवार की अहले सुबह रेल ट्रैक पर शव मिलने की खबर आस-पास के इलाके में जंगल मे लगी आग की तरह फैल गयी। कई गांवों से सैकड़ो लोग घटना स्थल पर पहुँचे तब शव की पहचान की जा सकी है।

बताया जा रहा कि मृतक वर्षों से पंजाब राज्य में रह कर मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले ही लखन हांसदा अपने पैतृक गांव भेड़भेरी आया था। गांव आने के बाद उसकी मानसिक स्थिति खराब थी और वह विछिप्त जैसी हरकतें करता था। लखन के माता-पिता नहीं रहने के कारण गांव के लोगों ने उनका उपचार भी कराया। लेकिन बीती देर रात वह घर से अचानक निकल गया और सुबह उसका शव नृर्मम हालत में मागुरजान स्टेशन परिसर के समीप पुलिस ने बरामद किया।

इधर जीआरपी थाना किशनगंज को घटना की सूचना मिलते ही रेल थान से एसआई अशोक राज दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी। जीआरपी एसआई अशोक राज ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। इसकी मृत्यु ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। रेल थाना में यूडी कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया जाएगा। मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जहिर आलम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरुण भोगता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Share This Article