किशनगंज में नकली डीजल बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली डीजल और किरासन तेल बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। किशनगंज में नकली डीजल बनाने के खेल भंडाफोड़ हुआ है। बता दें कि किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बहादुरगंज ने गुप्त सूचना के आधार पर कोचाधामन प्रखंड के डेरा मारी में छापेमारी की है। इस दौरान कोचाधामन पुलिस के सहयोग से नकली डीजल बनाने के खेल भंडाफोड़ किया गया। वहीं इस दौरान नकली डीजल भी बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक किरासन तेल से नकली डीजल बढ़ाने का भंडाफोड़ प्रशासन ने किया है। एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी के निर्देश पर बहादुरगंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर कोचाधामन प्रखंड के डेरा मारी में चल रहे डीजल बनाने के नकली कारोबार का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल किया है। इस दौरान कोचाधामन पुलिस भी मौजूद रही।

इस छापेमारी में भारी मात्रा में नकली डीजल और किरासन तेल बरामद किया गया है हालांकि छापेमारी की सूचना के बाद इस खेल का सरगना फरार हो गया। बहादुरगंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि के गुप्त सूचना मिली थी कि नकली डीजल बनाने का कारोबार चल रहा है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा की इस धंधे में कौन-कौन लोग शामिल थे और कितने दिनों से यह नकली डीजल बनाने का कारोबार चल रहा था।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट             

Share This Article