किशनगंज में मतदान बूथ पर पब्लिक और पुलिस में झड़प, भीड़ नियंत्रण करने के दौरान जमकर पत्थरबाजी, 9वें चरण की चल रही वोटिंग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। किशनगंज में 9वें चरण के मतदान के बाद आज जिला मुख्यालय पुलिस लाइन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगना सुबह 8 बजे से ही मतगना शुरू कर दिया गया। जिसके बाद कुछ देर पहले ही पुलिस और पब्लिक के बीच भारी झड़प हो गई। जिसमें दोनो ओर से काफी पत्थरबाजी हुई।

मतगना केंद्र के बाहर सड़क में हर बार की तरह इस बार भी भीड़ थी। वही पुलिस द्वारा भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुछ लोगों को समझने के दौरान लाठी चार्ज किया गया जिसके पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई और भीड़ द्वारा मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा कर्मियों के बीच पत्थर बाजी भी हुई।

काफी देर तक पुलिस और जनता के बीच यह पत्थर बाजी चली। उपद्रवियों द्वारा मतगना केंद्र में प्रवेश द्वार के पास तोड़फाड़ भी किया गया। भारी पत्थर बाजी के बाद पुलिस द्वारा लोगों पर बल का प्रयोग किया गया। जिसके बाद भीड़ को शांत कराया गया। इस दौरान एसडीम के साथ अन्य पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने मिलकर जैसे तैसे मामला शांत करवाया।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Share This Article