किसानों के लिए खुशखबरी, अब सब्सिडी पर मिलेंगे कृषि यंत्र

Patna Desk

NEWSPR DESK- किसानों के लिए एक बेहद बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।खेती किसानी के लिए सरकार किसानों को 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही है। इसके उपयोग से  खेती की तकनीक बदलेगी। अब कृषि इस  योजना में छोटे-छोटे कृषि यंत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसमें खुरपी, कुदाल, हसुआ सहित अन्य यंत्र अनुदानित दर पर मिलेंगे।

नए वित्तीय वर्ष के शुरुआती दौर में ही कृषि विभाग की ओर से किसानों को अनुदानित दर पर कृषि उपकरण मिलेगा। जिले में 346 पंचायतों के लिए 3 करोड़ 20 लाख 82 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है।

 

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है। कोई भी निबंधित किसान इन यंत्रों की खरीद पर अनुदान पाने के लिए पांच मई तक आवेदन कर सकते हैं।

Share This Article