NEWSPR DESK- कन्नौज में किसान अपनी पारंपरिक आलू की खेती के बाद सबसे बड़े पैमाने पर मक्का की खेती करता है. मक्का की खेती साल में दो बार होती है, एक जायद और दूसरा खरीफ के मौसम में. ऐसे में किसान कौन सी मक्का करके अपनी आमदनी को और बढ़ा सकता है. इसके बारे में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सरकारी केंद्रों पर आने वाली कई वैरायटी के मक्का किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है. इन मक्का पर किसानों को अनुदान भी मिलता है, जिससे किसानों को दोगुना फायदा होता है. अच्छी क्वालिटी की मक्का के साथ-साथ अनुदान का फायदा किसानों की आय को दोगुना कर देता है. कन्नौज में करीब 52 हजार हेक्टेयर में खरीफ की मक्का की पैदावार किसान करते हैं.
धान की फसल की अपेक्षा यहां किसान मक्का की फसल पर ज्यादा आश्रित हैं. मक्का की पैदावार भी यहां पर बहुत अच्छी होती है. ऐसे में जायद के मौसम के बाद खरीफ के मौसम में करीब 52 हजार हेक्टेयर एरिया में यहां किसान मक्का की खेती करता है. मक्का की खेती में पानी की ज्यादा जरूरत होती है. ऐसे में अच्छी क्वालिटी का बीज किसानों के लिए बहुत जरूरी रहता है.