किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी एक दिवसीय दौरे पर, मुंगेर में की पूजा-अर्चना।

Patna Desk

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे, अपने एक दिवसीय दौरे दौरान के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शक्तिपीठ चंडिका स्थान, सीता कुंड एवं ऋषि कुंड में जाकर पूजा अर्चना किया। इसके बाद वे किसान संगठन कि मजबूती को लेकर अपने मुंगेर एवं जमालपुर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इससे पूर्व वे पत्रकारों के साथ अपने कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता किए।

प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री इन दिनों बिहार में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर जमकर बिहार सरकार पर बिफरे। इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार के अंदर बाढ़ खेत को खाने वाली है। इसके अलावा बिहार सरकार जानबूझकर जो यूरिया खाद किसानों को पहुंचना चाहिए वह नहीं पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जानबूझकर केंद्र सरकार पर आरोप किसानों के द्वारा लगवा रही है। किसानों के लिए बिहार में जितनी यूरिया खाद चाहिए उससे ज्यादा केंद्र सरकार के द्वारा भेजा गया है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा भारत सरकार से किसानों के लिए 4000 मेट्रिक टन यूरिया खाद मांग किया गया था।

लेकिन भारत सरकार के द्वारा राज्य सरकार को 6,800 मेट्रिक टन खाद दिया गया है। इसके बावजूद भी बिहार सरकार किसानों को धोखा दे रहे हैं और किसानों को खाद देने के बजाय अन्य राज्यों में खाद भेजी जा रही है जिसमें कि बिहार सरकार खुद संलिप्त होकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इस प्रदेश को शराब माफिया बना दिया है। चुकी बिहार में अब तक शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है जिसे बिहार की जनता काफी ज्यादा आक्रोश में है और वे जहां भी समाधान यात्रा के दौरान जाएंगे समाधान यात्रा के लिए वह स्वतंत्र हैं लेकिन जनता उन्हें हर जगह जवाब दे रही है।

Share This Article