भागलपूर सबौर बाबूपुर ट्रिपल आईटी भवन के पीछे रह रहे तकरीबन 100 परिवारों का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा, उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया साथ ही अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि दियारा क्षेत्र का मुख्य मार्ग बंद कर दिया गया हमलोग 10 दिन से भूखे प्यासे घर में अपने मवेशियों को चारा नहीं दे पा रहे ,अपने खेत पर नहीं जा पा रहे, अभी हालत ऐसा है कि किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है, बोंड्री ऊंचा कर चारों तरफ से बंद कर दिया गया जिससे बारिश का पानी चार महीना तक हम लोगों के क्षेत्र में फंसा रहता है जिससे बारिश का पानी फंसने से 200 से अधिक आम का पेड़ मर चुका है अभी तक वन विभाग इस पर कोई शुध नहीं ली है, 4 महीने तक हम लोगों को बरसात के गंदे पानी में रहना पड़ता है जिससे अनेकों खतरनाक बीमारियां फैल रही है हिंदू धर्म के लोग आस्था का सबसे बड़ा पर्व छठ पर्व घाट जाकर मानते हैं वह भी बंद हो गया है माघी पूर्णिमा हो या गंगा स्नान सब कुछ बंद हो गया है हजारों लाखों की संख्या में किसान अपने खेती से वंचित हो गए हैं इतना कुछ होने के बावजूद हम लोगों की झोपड़ी जला देने की धमकी देते हैं , इससे निजात दिलाया जाए वरना आंदोलन उग्र होगा वरना पूरा गांव आत्महत्या कर लेगा।