किसान को जागरूक करने वाली पुस्तक को प्रखंड कार्यालय के कर्मी जलाकर कर रहे खुद का ठंड से बचाव।

Patna Desk

 

किसान जागरूक होंगे तो अपना अधिकार मांगे, इसलिए जागरूकता किताब को ही फूंक दो। ऐसा ही नजरा शिवहर प्रखंड के ई किसान भवन के पास किसान को जागरूक करने वाली पुस्तक को प्रखंड कार्यालय के कर्मी जलाकर ठंड का कहर कम कर रहा है। प्रखंड ई किसान भवन के पास जलाए गए पुस्तक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का फोटो साफ दिख रहा है। किसानों को पुस्तक बांटने के बजाय जलाकर ही अपने ठंड को राहत समझते हैं।

दूसरी और जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय में ठंड से बचने का जद्दोजहद करते एक कर्मी कृषि कार्यालय में सरकारी कागजों से ठंड का बचाव कैसे किया जाता है । एक कमी वीडियो में साफ दिख रहा है खिड़की पर लात फेक अपनी आग ताप कर ठंड को दूर कर रहा है इस कार्यालय में प्रखंड जिला कृषि कार्यालय का कुछ फाइल एवं फोटो स्टेट मशीन रखा हुआ है जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Share This Article