किसान सलाहकार ने जनसेवक पद पर नियुक्ति को लेकर किया प्रदर्शन,कहा- जब तक हमारी नियुक्ति जनसेवक पद के लिए नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन रहेगा जारी।

Patna Desk

 

भागलपुर ,बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ जिला इकाई भागलपुर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर राज्य स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की है यह प्रदर्शन जिला कृषि कार्यालय संयुक्त कृषि भवन भागलपुर में किया गया, वहीं प्रदर्शन के दौरान किसान सलाहकार ने बताया कि किसान सलाहकार को जनसेवक के पद पर जल्द से जल्द नियुक्त किया जाए और उसे उसका मूल वेतन दिया जाए साथ ही साथ प्रदर्शनकारियों ने इस कार्य को जल्द से जल्द करने की बात कही, प्रदर्शन के दौरान दर्जनों किसान सलाहकार मौजूद थे। किसान सलाहकार के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि हम लोग विगत 13 वर्षों से किसान सलाहकार के रूप में लोगों की सेवा कर रहे हैं लेकिन हम लोगों को वेतन के रूप में मात्र 13 हजार रुपए मिलते हैं जिससे घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा है वही बच्चों के स्कूल व ट्यूशन फी देने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हम लोगों की मांग है जल्द से जल्द हम लोगों को जनसेवक के पद पर बहाल किया जाए जिससे हम लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी और हम लोग अपने विभाग के लिए दिल से काम भी कर पाएंगे।

Share This Article