NEWSPR DESK- मुंगेर जिला के जटातरी गांव में 14करोड़ 71हजार कि लागत से बना नवनिर्मित ITI का भवन पूर्ण होने के पहले ही हुआ काफि जर्जर,नवनिर्मित भवन कि दीवारों में कई जगहों पर पड़ी दरार,कई सालों से बन्द पड़ा है इस भवन का निर्माण कार्य।
मुंगेर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर हवेली खड़गपुर प्रखण्ड स्थित जटातरी गांव जो पहाड़ तलहटियों में बसा हुआ है, इस गांव में भवन बिभाग द्वारा 14करोड़ 71हजार कि लागत से ITI के भवन का निर्माण करवाया है जो अभी पूरी तरह से मुकम्मल भी नही हुआ है और अभी से ही इसके नवनिर्मित भवन कि दीवारों में कई जगहों पर दरारें पड़ गई हैं।
मुंगेर भवन निर्माण बिभाग ने इस ITI के भवन निर्माण का कार्य ठेका वर्ष 2018 में बांका जिला के श्रीनाथ बिल्डर्स एंड हाउसिंग पराईवेट ली0 को दिया था जिसे डेढ़ दो वर्षों में पूरा किया जाना था पर इस भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2020 से ही बन्द पड़ा हुआ है।
इस मामले में जब भवन बिभाग के कार्यपालक अभियंता नितेश कुमार वर्णवाल से पूछा गया तो उन्होंने मामले पर लीपा पोती करते हुए बताया कि निर्माण कार्य छः माह से बन्द पड़ा है मैन डेढ़ माह पूर्व ही यहां का पदभार ग्रहण किया हूँ मैने व्यक्तिगत रूपसे संवेदक को बुलाकर उससे पूछा था तो उसने बताया कि उसका 2 करोड़ रुपया भवन बिभाग पर बकाया है ।
और बिभाग द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है इस लिए कार्य अधूरा है और इस मामले में मैंने पता किया तो उसका बिल रिवाइज हो गया है परन्तु भुगतान कि अनुमति नहीं मिली है जैसे ही भुगतान कि अनुमति मिलेगी ITI भवन निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा।
बाइट:-नितेश कुमार वर्णवाल कार्यपालक अभियंता भवन बिभाग मुंगेर