स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत अंतर्गत खजूरी गांव की मुख्य सड़क पर मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोप कर विरोध जताया है। बताया जाता है कि सड़क दो पंचायतों के मध्य में स्थित है तथा कई वर्षों से अछूता है। सड़क के एक ओर रसूलपुर पंचायत है वहीं दूसरी ओर तेलकप पंचायत आता है। लेकिन वर्षों से सड़क का पक्कीकरण नहीं हो पा रहा है। सड़क पर धान रोपकर अपना विरोध जताते हुए रसूलपुर पंचायत की मुखिया अनुराधा देवी ने बताया कि इस सड़क से खजूरी गांव सहित अन्य कई गांव के लोग प्रभावित हैं। ज्यादातर खजूरी गांव में आने जाने वाले विद्यार्थी, महिलाओं आदि को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा कई बार लोग कीचड़ भरी सड़क पर गिर भी जाते हैं। हालांकि क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अवगत कराया गया है तथा हाल हीं में एमएलसी संतोष सिंह से भी इस मामले को लेकर आवेदन दिया गया। लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है।
वहीं सड़क पर धान रोप विरोध प्रदर्शन करते कुछ महिलाओं का कहना है कि इस खराब सड़क के कारण उनके गांव में कोई नए रिश्तेदार आने को तैयार नहीं होता है। जिसके कारण शादी विवाह भी प्रभावित हो रहा है। मौके पर ललन सिंह, रितेश कुमार, दिलीप ठाकुर, मुकेश शर्मा, परशुराम ठाकुर, सुगनी कुंवर, विमला देवी, भाग मनिया कुंवर, विकास कुमार, राकेश शर्मा, ललित सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।