News PR Live
आवाज जनता की

कुंदरी से भरे बोरे के नीचे रखा था विदेशी शराब, पुलिस ने 1,836 बोतल किया जब्त, दो लोग गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के नालंदा से है। जहां रहुई थाना क्षेत्र के डिहरा गांव के पास एसएच -78 बिहटा सरमेरा मुख्यमार्ग पर देर रात सोमवार को रहुई पुलिस ने 1836 बोतल अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। चेकिंग के दौरान करीब 1836 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए पिकअप चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार देर रात सरमेरा की ओर से आ रही पिकअप जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लादकर ऊपर से कुंदरी सब्जी लादकर शराब के कार्टून को ढक दिया गया था। जैसे ही पिकअप वैन डिहरा गांव के समीप पहुंची वैसे ही ड्यूटी में तैनात एएसआई परीक्षण पासवान ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के लिए पिकअप वैन को रोका।

- Sponsored -

- Sponsored -

चेकिंग में जब कुंदरी से भरा एक दो बोरा को हटाया गया तो शराब की कार्टन नजर आया। इसके बाद तुरंत चालक और उप चालक को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया, गिरफ्तार चालक, उप चालक एवं शराब लदा पिकअप को लेकर पुलिस थाने में ले आई। जब कुंदरी सब्जी का सारा बोरा हटाया तो गाड़ी से कुल  1836 कार्टन शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि उक्त पिकअप से शराब की तस्करी के मामले में चालक व उप चालक को  को गिरफ्तार कर लिया है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.