कुमैठा स्टेट हाईवे के आजाद नगर के समीप सड़क में हुआ बड़ा सुरंग, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।

Patna Desk

 

भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड के अब्जुगंज – कुमैठा स्टेट हाईवे के आजाद नगर के समीप कमलाकांत चौधरी के पोखर के पास सड़क में एक बड़ी सुरंग हो गई है | जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है , जिससे स्थानीय लोगों के साथ साथ इस रास्ते से गुजरने वाले कांवरिया श्रद्धालु भी काफी भयभीत है | हम आपको बता दें कि सावन माह चल रहा है और देश विदेश से हजारों कावड़िया प्रतिदिन सुल्तानगंज के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा तट से आस्था की डुबकी लगाने के बाद पैदल और वाहनों के सहारे बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करने के लिए रवाना हो रहे हैं | जिला प्रशासन के द्वारा सुलतानगंज से बाबा धाम पैदल जाने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बंगाल , झारखंड सहित पूर्वी भारत से चार पहिया वाहन से आने वाले शिव भक्तों के लिए यातायात को लेकर अबजुगंज – कुमैठा होकर ही परिचालन की व्यवस्था की गई है , लेकिन जिस तरह अब्जुगंज – कुमैठा स्टेट हाईवे के आजाद नगर के समीप कमलाकांत चौधरी के पोखर के पास सड़क में एक बड़ी सुरंग हो गई उसे कांवरिया श्रद्धालु काफी परेशान है और उनका कहना है कि कभी भी यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए जिला प्रशासन जल्द से जल्द इस सड़क के मरम्मत का कार्य कराएं |

 

Share This Article