भागलपुर ,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आय दिन अपनी मांगों को लेकर कभी छात्र कभी शिक्षक तो कभी रिटायर्ड कर्मी प्रदर्शन करते दिखते हैं वहीं दूसरी तरफ छात्र अपने मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ परीक्षा व प्रमाण पत्र को लेकर विश्वविद्यालय का खूब चक्कर लगाते दिखते हैं, छात्रों की परेशानी को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोला और प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेत्री अनामिका शर्मा ने कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप विश्वविद्यालय के कामकाज को दुरुस्त नहीं रख पाते हैं तो आप सन्यास ले ले अगर विश्वविद्यालय में आप काम कर रहे हैं तो आप एक सरकारी मुलाजिम है आपको छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए उनके कार्यों को समय अनुसार करते रहना होगा अन्यथा कांग्रेस इसके विरुद्ध आंदोलन करेगी गौरतलब हो कि आज कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कुलपति हटाओ विश्वविद्यालय बचाओ वही प्रोफेसर योगेंद्र प्रसाद को विश्वविद्यालय का लोकपाल बनाए जाने पर भी काफी आक्रोशित दिखे कांग्रेसियों का कहना हुआ प्रोफेसर योगेंद्र प्रसाद खुद एक भ्रष्ट अधिकारी हैं उन्हें लोकपाल अधिकारी बनाना कहीं से सही नहीं है अगर उन्हें जल्द से जल्द नहीं हटाया गया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। वहीं कांग्रेस नेत्री अनामिका शर्मा ने यह भी कहा कि वर्तमान कुलपति के पद स्थापना के बाद विश्वविद्यालय में पूरी तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है और शैक्षणिक माहौल का पूरी तरह से राजनीतिकरण कर दिया गया है हबावाज कुलपति महोदय को मूल प्रमाण पत्र पर सिग्नेचर करने तक का टाइम नहीं है जिसके चलते लगभग 5000 छात्राएं शिक्षक के फॉर्म भरने से वंचित रह गए और दिखावे के लिए छात्र दरबार लगाते हैं कुलपति खुद ही अपना खुद का पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं ।