News PR Live
आवाज जनता की

कृषि अधिकारी बनाए गए बंधक, आक्रोशित किसानों ने बिजली के खंभे से बांधा, दुकानों के साथ मिलकर यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग का लागाया आरोप

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। सरकार भले ही लाख दावे कर ले लेकिन मोतिहारी में खाद और यूरिया  की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज मोतिहारी में आक्रोशित किसानों का आक्रोश इस समय फूट पड़ा। जब जिले के तुरकौलिया माधोपुर   के कमिटी चॉक पर स्थित ममता खाद बीज भंडार के मालिक पर कृषि सलाहकार की साठ गांठ से किसानों के लिए आवंटित खाद को सरकारी रेट के बदले पांच सौ रुपए प्रति बोरी बेचने का आरोप लगाकर पहले तो दुकान पर  जमकर  हंगामा किया।

वहीं हंगामे की सूचना पर पहुंचे  कृषि सलाहकार बिपिन कुमार को किसानों ने खभे से बांध दिया और उसे घंटो बंधक बना कर रखा गया और  जमकर हंगामा किया। पोल से बांधने की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखते  वायरल हो गया।

पोल से बंधे कृषि सलाहकार

- Sponsored -

- Sponsored -

जानकारी के मुताबिक आज मोतिहारी के तुरकौलिया के  माधोपुर कमिटी चौक पर किसानों का हुजूम उस समय उग्र हो गया। जब उन्हें ये पता चला कि वहां के ममता खाद बीज भंडार के मालिक द्वारा कृषि सलाहकार की मिलीभगत से वहां के किसानों के लिए आवंटित यूरिया को दूसरे पंचायत में पांच सौ रुपए की कीमत लेकर उन्हें खाद से वंचित किया जा रहा है। जिसके बाद किसानों ने दुकान पर हंगामा करने लगे और जिले के वरीय  अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।

हंगामे की सूचना पर वहां कृषि सलाहकार बिपिन कुमार भी पहुंचे। तभी वहां किसानों ने उन्हें बंधक बना लिया और रस्सी के सहारे एक पोल से बांध दिया। जिसके बाद लोगों ने दुकानदार के घर और दुकान पर पहुंचकर खूब हंगामा करने लगे। जिसके बाद वहां स्थानीय थाना, वीडियो सहित कृषि विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित किसानों को समझाबुझा कर हंगामा को शांत करवाया और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया ।

इस संबंध में पूछे जाने पर सदर एसडीएम सुमन सौरभ यादव ने बताया कि उक्त मामले में कृषि सलाहकार को बंधक बनाने के आरोप में एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है। मामले की जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है ।अगर दुकानदार पर मामला  सिद्ध होता है तो उसपर भी कारवाही की जाएगी ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.