कृषि भवन प्रांगण में नुकड़ नाटक के माध्यम से किसानों को किया जागरूक।

Patna Desk

भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के कृषि भवन के प्रांगण में बिहार सरकार के निर्देश पर कृषि पदाधिकारी अजय मनी के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया |इस कार्यक्रम में अन्त्यज सेवा समिति चैनवा सारण के कलाकारों ने नुकड़ नाटक के माध्यम से किसानों को किया जागरूक|

इस दौरान बीटीएम त्रीभुष नारायण सिंह ने बताया कि बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं में जैविक खेती, सामेकित कृषि प्रणाली, जल जीवन हरयाली, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, जलवायु अनुकूल कृषि, फसल अवशेष सुक्ष्म सिचाई पद्धति, आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग गरमा फसल की जानकारी नुकड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया| इस दौरान कृषि विभाग के सभी समन्वयक, कृषि सलाहकार प्रदुमन चौरसिया ,प्रिय प्रभात सिंह, कौशल किशोर कौशिक, अनू कुमारी, सरोज भारती सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे|

Share This Article