कृषि विभाग की योजनाओं के कार्यान्वयन में लापरवाही बरतने पर डीएओ के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश।

Patna Desk

 

शनिवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति एवं कृषि टास्क फोर्स से संबंधित बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। बैठक जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं के कार्यान्वयन में लापरवाही बरतने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी के विरुद्ध विधि सम्मत करवाई करने का निर्देश दिया गया। उर्वरक दुकानों का जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण नहीं किया जा रहा है इसके लिए भी जिला कृषि पदाधिकारी के विरुद्ध विधि सम्मत करवाई करने का निर्देश दिया गया। भूमि संरक्षण के समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक एवं निदेशक सह जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा भूमि संरक्षण अंतर्गत पक्का चेक डैम की 28 योजनाओं के संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं दिया जा सका जिसके लिए उनके विरुद्ध विधि सम्मत करवाई करने का निर्देश दिया गया। सहायक निदेशक मृदा परीक्षण के अनाधिकृत अनुपस्थिति के लिए स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article