NEWSPR DESK- PATNA- केंद्र में तीसरी बार इंडिया की सरकार बनने के बाद अब सभी दलों ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी बिहार में एनडीए किसके नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरेगी।
इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्वनी चौबे ने पिछले दिनों यह कह कर सियासत को गर्म कर दिया था कि विधानसभा का चुनाव बीजेपी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा हालांकि बिहार बीजेपी के बाद अब चिराग ने भी स्पष्ट कर दिया कि एनडीए किसके नेतृत्व में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।
वही आपको बता दे की लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जदयू बिहार में बड़े भाई की भूमिका में उभर कर सामने आई चुनावी नतीजे के बाद सीएम नीतीश कुमार का कद दिल्ली तक बढ़ता चला गया अब देखना होगा कि जिस तरीके से आसमानी चौबे का बयान और विधानसभा का चुनाव कितनी सच्चाई और बीजेपी किसके साथ लड़ना चाहेंगे।
वहीं चिराग पासवान पटना पहुंचते हैं सात तौर से बयान देते हैं उन्होंने कहा कि किसी और के कुछ कहने का कोई मतलब नहीं है चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी इसमें कोई शक नहीं है।