केंद्रों के चयन मामले में पटना बना पहली पसंद तो गया दूसरा

Patna Desk

दो दिवसीय B.ed और शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा सेट 2024 के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 50 हजार से अधिक हो गई है। सेट 2024 के लिए नियमित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और दरभंगा की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 3 में से आरंभ हुई आपको बता दें कि 10 मैं शाम तक 50हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था।

वही यह जानकारी भी सामने आई कि अब तक प्रथम वर्यता के आधार पर केदो के चयन के मामले में अभ्यर्थियों की पहली पसंद पटना तो दूसरी गया शहर है साथी शिक्षा शास्त्री के लिए अब तक 541 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है बता दे सीआईडी बेड 2024 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर अशोक पता नहीं इसकी जानकारी दी और इस बारे में बताया।

Share This Article