केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कर रहे ये काम, 2024 में होगा खेला, जानिए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने में लग गए हैं। इसे लेकर पिछले दिनों उनकी कई नेताओं से फोन पर बातचीत भी हुई थी। बता दें कि 2024 में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दल को एकजुट करने के मिशन में सीएम नीतीश को पहली कामयाबी हाथ लगी है। दक्षिण भारत के कद्दावर नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर कल पटना आयेंगे।

केसीआर की यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ मुलाकात होगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर लंबे समय से विपक्षी एकता के लिए प्रयास कर रहे हैं। कुछ माह पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर चुके हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल रंग लाने लगी हैं। वहीं इसके बाद से ही बिहार में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति हलचल तेज हो गयी है। बता दें कि एक ओर गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रवास पर बिहार आ रहे हैं।

Share This Article