NEW DELHI: सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. केंद्र सरकार के वकील SG तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. बिहार सरकार की सिफारिश मान ली गई है. रिया के सारे मांग खारिज किये जाये सुशांत सिंह राजपूत का मामला अब सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है.
लेकिन, सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को तीन दिनों में जवाब दाखिल करने को कहा है. कोर्ट ने कहा है कि एक सप्ताह बाद इस मामले की फिर सुनवाई होगी.
बता दें रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें मांग की गई है कि बिहार में दर्ज एफआईआर में पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और जांच को बिहार से मुंबई ट्रांसफर किया जाए। रिया चक्रवर्ती की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है । जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को तीन दिनों में जवाब दाखिल करने को कहा है.