केंद्र सरकार चला रही हर घर तिरंगा अभियान, 24 घंटे में घर पर पहुंचेगा तिरंगा।

Patna Desk

केंद्र सरकार हर घर तिरंगा अभियान को चला रही है. इसके तहत देश के दूर-दूर के कोने तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंच सकें यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से भारतीय डाक विभाग को काम सौंपा गया है. पिछले साल भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की और डाक विभाग- डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया. इस साल भी सरकार 13-15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन कर रही है.

स्वतंत्रता दिवस मे महज कुछ दिन ही शेष रह गये है जिसके चलते देशवासी जमकर राष्ट्रीय ध्वज की खरीदारी कर रहे हैं. यदि आप भी 15 अगस्त पर अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहते हैं तो फिर इसे घर बैठे मंगवा सकते हैं और वह भी सस्ती दर पर. दरअसल पोस्ट ऑफिस का डाकिया आपके घर तक तिरंगा पहुंचा रहा है. आनलाइन करने पर 24 घंटे के अंदर डाकिया आपके घर तक तिरंगा पहुंचाएगा. गया डाक प्रमंडल के सभी डाकघर एवं उपडाकघर मे भी यह सुविधा उपलब्ध है और जिले वासी डाकघर जाकर भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं.

गया प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर हरेंद्र कुमार बताते हैं कि गया प्रमंडल के सभी डाक घर में तिरंगा उपलब्ध है और मात्र 25 रुपया में ऑनलाइन या ऑफलाइन इसकी खरीदारी कर सकते हैं. 13 अगस्त तक ऑनलाइन करने वाले को 14 अगस्त तक तिरंगा उपलब्ध हो जाएगा जबकि आफलाइन डाकघर में 14 अगस्त तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी. लोग अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर झंडा खरीद सकते हैं. इसके अलावा डाक विभाग की ई-पोस्ट ऑफिस सुविधा www.epostoffice.gov.in के जरिए भी राष्ट्रीय ध्वज खरीदा जा सकेगा. तिरंगे झंडे के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराने के साथ ही पोस्टमैन से भी खरीद सकते हैं. सभी डाकघर, उप डाकघर एवं शाखा

डाकघरों में बिक्री शुरू हो गई है. इसकी लंबाई 30 और चौड़ाई 20 इंच है.

गौरतलब हो कि केंद्र सरकार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना और भारत की यात्रा के लिए गर्व की भावना पैदा करने के लिए पिछले साल हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी. यह अभियान 2022 में काफी सफल रहा और इस बार फिर से हर घर तिरंगा फहराने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

Share This Article