केएमडी काॅलेज में इंटर की पढ़ाई पर लगाई रोक, छात्र छात्राएं हुए उग्र, जताई नाराजगी 

Patna Desk

 

बिहार शिक्षा समिति पटना के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय में अवस्थित अंगीभूत एवं डिग्री महाविद्यालय में वर्तमान में संचालित इंटर स्तर की पढ़ाई को समाप्त कर देने की सुचना है। वही केएमडी काॅलेज में बारहवीं के सैकड़ों की संख्याओं में पहुंचे छात्र छात्राओं ने अचानक उक्त सुचना प्राप्त होते हीं उग्र होकर विभाग के जारी निर्देश पर नाराजगी जताई।

वही उपस्थित छात्रा काजल कुमारी, नंदनी कुमारी, काजल खातून, जुही खातुन, रुबी खातून, हेमलता कुमारी समेत छात्र अमन कुमार , संगम कूमार आदि सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कहा कि सेशन के बीच में अचानक इंटरस्तरीय पढ़ाई बाधित करने से उनका वर्तमान वर्ष की पढ़ाई और समय व्यर्थ हो जाएगी। अचानक किसी अन्य इंटरस्तरीय विद्यालय में आसानी से नामांकन असंभव है और आस-पास के विद्यालयों में सीट फूल होने की सुचना से काफी पड़ेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

 

वही मौजूद प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि अकादमिक सत्र 1 अप्रैल 2024 से सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इंटरस्तरीय पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति शिक्षा विभाग के द्वारा दे दी गई है और महाविद्यालय में एक अप्रैल से इंटर की पढ़ाई पर रोक लगाई गई है । सत्र 2023 से 25 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकित छात्राओं के पठन पाठन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था हेतु नये नियम बहुत जल्द जारी किए जाने की संभावना जताई है।

 

Share This Article