News PR Live
आवाज जनता की

केके पाठक तो गए, लेकिन अब एस सिद्धार्थ ने बढ़ा दी इतने शिक्षकों की टेंशन, मची खलबली….

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK-आनलाइन अटेंडेंस को लेकर ई शिक्षा पोर्टल पर सभी बच्चों के डाटा अपलोड करने में लापरवाही बरतने वाले जिले के 128 प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये गए हैं। दरअसल बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जिला सहित राज्य भर के सभी स्कूलों को इस आशय का निर्देश दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद जिले के 128 स्कूलों द्वारा अबतक इससे संबंधित कोई एंट्री नहीं की गई है।

- Sponsored -

- Sponsored -

उस पर संज्ञान लेते हुए डीईओ राजकुमार शर्मा ने पत्र जारी कर डीपीओ एसएसए डा. जमाल मुस्तफा को इन सबों पर तत्काल कारवाई शुरू करने का निर्देश दिया है।

 

 

इस संबंध में डीपीओ एसएसए डा.जमाल मुस्तफा ने बताया कि डीईओ के आदेश के बाद सभी 128 एचएम के विरुद्ध विभागीय कारवाई शुरू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। वहीं, जारी पत्र के मुताबिक इन 128 एचएम की सूची में गोराडीह के 12, जगदीशपुर के 05, कहलगांव के 12, नगर निगम के 39, नाथनगर के 05, रंगरा चौक के 03, सबौर के 05, सन्हौला के 26, शहकुंड के 10, सुल्तानगंज के 13 तथा नवगछिया व पीरपैंती के एक-एक स्कूल के एचएम शामिल हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.