केके पाठक ने अचानक किया लंबी छुट्टी का आवेदन,CM नीतीश और CS से नाराजगी की भी चर्चा….

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार में शिक्षा विभाग की कमान जबसे केके पाठक ने संभाली है, तभी से वह लगातार किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।

ऐस में अब खबर यह आ रही है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक बार फिर से लंबी छुट्टी पर जाने का आवेदन दिया है। बता दे की सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आगामी 3 से 30 जून तक केके पाठक छुट्टी पर रहेंगे। इनके अचानक छुट्टी पर जाने के फैसले को स्कूलों में टाइमिंग विवाद और शिक्षकों की छुट्टी से जोड़कर देखा जा रहा है।

दरअसल, बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 8 जून तक स्कूलों को पूर्णत: बंद करने का आदेश दिया था। इसको लेकर मुख्य सचिव की तरफ से सीधे डीएम को लेटर लिखा गया है। लेकिन केके पाठक ने आदेश को संशोधित कर शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी थी। सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले में सीएम नीतीश कुमार केके पाठक से बेहद नाराज हैं। इसी बीच केके पाठक ने ईएल (EL) लीव के लिए आवेदन दे दिया है।

Share This Article