NEWSPR DESK- बीएन मंडल विश्वविद्यालय एवं इसके अंतर्गत कार्यरत अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मियों के एकाउंट में अब विभाग सीधे वेतन भेजेगा। शिक्षक कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने नया पोर्टल तैयार किया है।
पटना में सोमवार यानी की आज कुलसचिव एवं वित्त पदाधिकारी के अलावे सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें शिक्षा विभाग से जारी फार्मेट भरकर जमा करना है। इस फार्मेंट में स्थायी शिक्षक एवं कर्मी के पद व श्रेणी के साथ उसकी संख्या व कॉलेज का उल्लेख करना है।
इसमें शिक्षक एवं कर्मियों का जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, पैन नंबर, आधार कार्ड, पे आईडी, बैंक खाता के साथ ही पीपीसी हुआ है कि नहीं, जानकारी देनी होगी। इससे पहले विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मियों को वेतन विश्वविद्यालय से दिया जाता था।