कैच द रेन अभियान से जल संचयन को मिलेगा बढ़ावा – पारूल सिंह, केंद्रीय नोडल पदाधिकारी ।

Patna Desk

 

 

रोहतास,जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय जल मिशन ने वर्षा जल संचयन के लिए जलवायु एवं मृदा परिस्थितियों के उपयुक्त वर्षा जल संचय संरचना के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए जल शक्ति अभियान ‘कैच द रेन’ शुरू किया है। जिसे भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 22 नवंबर 2023 से क्रियान्वित किया जाना है तथा इसमें जिले के सभी पंचायत एवं नगर निकायों को भी सम्मिलित किया जाएगा। इसी संदर्भ में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं जल शक्ति अभियान की केंद्रीय नोडल पदाधिकारी पारूल सिंह की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को जल शक्ति केंद्र निर्माण को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए तथा उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ ससमय कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। केंद्रीय नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मिशन का क्रियान्वयन ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में किया जाएगा। जिसमें अधिक-से-अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर जमीनी स्तर पर जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण व जीर्णोद्धार किया जा सके। केंद्रीय वाणिज्य विभाग की उपसचिव सह केंद्रीय नोडल पदाधिकारी पारुल सिंह ने कहा की भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिले में मोबाईल वैन से प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा प्रचार प्रसार के अनुश्रवण के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति होंगे। जिले में 22 नवंबर से इस अभियान की शुरुआत होगी। जिससे जल संचयन को बढ़ावा मिलेगा।

इस दौरान जिले में अवस्थित सभी सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराकर उसके जीर्णोद्धार कराने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जहां डीएम नवीन कुमार ने जिला अंतर्गत चिन्हित कुल 75 अमृत सरोवरों को कार्यरत स्थित में रखने हुए मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया तथा पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को बंद पड़े नल-जल योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से योजना बनाकर क्रियाशील कराने की बात कही। बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे।

Share This Article