कैमूर के कॉलेज में इंटर के छात्र ले सकते अब 25 अगस्त तक एडमिशन, जानिए पूरा प्रोसेस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर के इंटर के वैसे छात्र छात्रा जिन्होंने प्रथम सूची जारी होने के बाद इंटर में निर्धारित किये गये 18 अगस्त तक की तिथि तक एडमिशन नहीं कराये हैं। वैसे छात्र छात्राओं के लिए खुशखबरी है। अब इंटर के जारी हुए प्रथम सूची के छात्र छात्राओं का नामांकन अब 25 अगस्त तक होगा। इस बारे में बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि में बदलाव करते हुए 25 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है।

25 अगस्त तक  निर्धारित अंतिम तिथि तक नामांकन नहीं कराने वाले छात्र छात्रा 25 अगस्त तक इंटर में नामांकन करा सकते हैं। एडमिशन के दूसरे दिन छात्र छात्राओं का ओएफएसएस पोर्टल पर प्रधानाध्यापक द्वारा आवेदन का इंट्री किया जायेगा। उपरोक्त मामले को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तिथि में बढ़ोतरी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं इंटर स्तरीय कॉलेज के प्रधानाचार्य को निर्देश जारी किया है।

गौरतलब है कि इंटर में एडमिशन कराने के लिए छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था। किये गये ऑनलाइन आवेदन के अनुसार मेरिट लिस्ट विभाग द्वारा इंटरनेट पर प्रकाशित कर दिया गया। जिसमें जिन छात्र छात्राओं का नाम है। वैसे छात्र छात्रा को 18 अगस्त तक इंटर में एडमिशन कराने का निर्देश निर्गत किया गया था। इधर एक बार फिर 18 अगस्त के अंतिम तिथि में बदलाव करते हुए इंटर में एडमिशन के लिए 25 अगस्त तक तिथि निर्धारित कर दिया गया है।

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे) की रिपोर्ट

Share This Article