NEWSPR डेस्क। कैमूर के कुदरा प्रखंड में जिले के प्रतिष्ठित व्यावसायिक केंद्र लालापुर में ओम साईं राज ट्रेडर्स दुकान नाम पर जीएसटी टीम ने छापेमारी की है। ओम साईं राज ट्रेडर्स में लोहे के सरिया व बिल्डिंग मेटेरियल के कारोबार किय जाता है। टीम में शामिल टीम लीडर राज्य कर सहायक आयुक्त दिनेश कुमार, मयंक मृणाल व चंद्रशेखर कुदरा के लोहे के सरिया व बिल्डिंग मेटेरियल के दुकान ओम साईं राज ट्रेडर्स में छापा मारा।
इस दौरान पूरे दिन टीम ने कैश लेजर समेत अन्य कागाजों का जांच किया। छापेमारी करने गये जीएसटी के अधिकारियों ने बताया कि जो व्यवसायी समयानुसार जीएसटी का भुकतान समय से नहीं करता है और दुकान में खरीद बिक्री का विवरणी समय पर दाखिल नहीं किया जा रहा है। ऐसे व्यवसायियों पर कार्रवाई की जायेगी।
टीम ने बताया कि जीएसटी में आइटीसी एवं कैस लेजर से भुगतान करना अनिवार्य है। जो कारोबारी नियमानुसार कैश लेजर से भुगतान नहीं कर रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। जांच में आये टीम लीडर राज्य कर सहायक आयुक्त दिनेश कुमार, मयंक मृणाल व चंद्रशेखर रहे।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट