कैमूर : अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. इतने दिनों से सूरज के प्रकोप से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 3 और 4 तारिख को बक्सर, कैमूर (भभुआ), रोहतास, में हीट वेव अलर्ट है, वहीं शेष जिलो के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. वहीं 4 मई से बारिश की भी संभावना जताई गई है
देखा जाए तो पिछले कई हफ्तों से कैमूर में हीट वेव और हॉट डे का अलर्ट जारी था. जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था, लेकिन अब जल्द ही लोगों को मौसम के इस दोहरी मार से राहत मिलने वाली है. आज से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. तापमान गिरने से गर्मी और लू घटेगी, वहीं 04 मई से पूरे बिहार में बारिश की संभावना भी व्यक्त की जा रही है.
मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल की मानें तो फिलहाल कैमूर में पछुआ हवा चल रही है, लेकिन धीरे-धीरे हवा का रुख बदल रहा है. 5 मई से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. पटना मौसम केंद्र के मुताबिक 4 मई को कैमूर सहित लगभग पूरे शाहाबाद में और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 5 मई को अन्य जिलों में बारिश के आसार हैं।