कैमूर जिले के दुर्गावती स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर डीआरएम को सौंपा गया ज्ञापन।

Patna Desk

 

समाजसेवी सह बसपा नेता सतीश यादव उर्फ पिंटू के नेतृत्व में दुर्गावती की आम जनता के साथ बुधवार को दुर्गावती स्टेशन पहुंचे DRM मुगलसराय से मिलकर दुर्गावती स्टेशन पर पूर्ववर्ती में जिन ट्रेनों( बुद्ध पूर्णिमा, इन्टरसिटी, दुन एक्सप्रेस) का ठहराव था जिन्हें कोरोना काल मे बंद कर दिया गया उन ट्रेनों के पुनः ठहराव के लिए लिखित माँग पत्र सौंप कर मांग किया गया एवं ग्राम कलवरीयाँ के लिए फुट ओभर ब्रिज बनाने के लिए भी मांग किया गया।

वही पत्र के माध्यम से DRM को बताया गया कि दुर्गावती पूरे बिहार का औद्योगिक हब बन चुका है यहां तीन दर्जन से अधिक छोटी बड़ी फैक्ट्रियां है जिनमें हजारों कर्मचारी कार्यरत हैं, साथ ही दुर्गावती प्रखंड एवं आसपास के सैकड़ों गाँवों की जनता है जिन्हें पटना एवं बनारस जाने में ट्रेनों के ठहराव बंद होने से तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इन सभी समस्याओं को देखते हुए ट्रेनों का पुनः ठहराव किया जाय। DRM ने दोनों माँगों को अपने वरीय अधिकारियों से बात कर पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

Share This Article