कैमूर जिले में उत्साह पूर्वक व भाईचारे के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार

Patna Desk

 

कैमूर- ईद का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया गया एक महीने के इंतजार के बाद लोगों ने उत्साह पूर्वक मनाया ईद। ईद के सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्नान ध्यान कर मस्जिदों में पहुंचे और नमाज अदा की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी कैमूर जिले के भभुआ मोहनिया, रामगढ़, दुर्गावती, चैनपुर, भगवानपुर समेत सभी प्रखंडों में लोगों ने ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया।

इस मौके पर सभी मुसलमान भाइयों के घरों में स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए थे। जिसका सभी लोगों ने आनंद लिया। वहीं बच्चों ने मेला में पहुंचकर खिलौने की खरीदारी की। ईद के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में रहा। पुलिस की गाड़ियां लगातार जिले के सभी जगहों पर गश्त करती नजर आ रही थी। वही जगह-जगह पर पर्याप्त पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।

Share This Article