NEWSPR DESK -कैमूर जिले में इस वर्ष तीन लाख से भी अधिक पौधे लगाने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कैमूर डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि न्यूनतम 3 लाख 21 हजार से भी अधिक पौधे लगाने के लिए पहले से प्लानिंग हो रही है कहां से पौधा लेना है और कहां-कहां पर लगाना है इसको लेकर के कार्य चल रहा है। जैसे ही बारिश होगी मौसम बदलेगा वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसे लेकर के अलग-अलग विभागों को जिमवारियां दी गई है।
वहीं उन्होंने बताया कि वृक्ष से जहां एक तरफ तापमान नियंत्रित रहता है वहीं दूसरी तरफ वाटर लेवल भी बराबर बना रहता है इतना ही नहीं जहां पर पौधों की संख्या अधिक होती है वहां पर अच्छी बारिश भी होती है। वही उन्होंने पौधों की सिंचाई को लेकर बताया कि पौधों की सिंचाई के लिए जगह-जगह पर हैंडपंप तो लगाए ही गए हैं वहीं पौधों को पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए समसेवुल, बोरिंग भी कराई जाएगी।